जौनपुर: व्यवसायी हत्याकांड को अंजाम देने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
पुलिस से हुई मुठभेड़, दो के पैर में लगी गोली,चल रहा उपचार
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ.अजयपाल शर्मा ने आखिरकार बीते 23 दिसंबर को बख्शा थाना क्षेत्र के फतेहगंज बाजार के आभूषण व्यापारी की गोलियां बरसाकर हत्या सहित लूट की घटना करने वाले बदमाशों को अपनी पुलिस टीम द्वारा इंकाउटर के बाद गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर लिया है। पुलिस के ये काफी चुनौती पूर्ण था क्योंकि इस घटना के बाद से जिले की कानून व्यव्सथा पर सवाल उठने लगे थे और सर्राफा एसोसिएशन ने इस मामले की जल्द खुलासे के लिए पुलिस प्रशासन पर दबाव बनाये रखा था। एसपी के निर्देश पर सात टीमें अपराधियों की धर पकड़ के लिए दिन रात जुटी थीं आखिरकार मंगलवार की देर रात पुलिस से आमना सामना बदमाशों का हो ही गया। पुलिस पर फायरिंग कर भाग रहे बदमाश जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से घायल हो गये और पुलिस ने उन्हें दबोच लिया जबकि तीसरे को दौड़ाकर पकड़ लिया गया। पकड़े गये बदमाशों के पास से एक पिस्टल मय कारतूस,एक तमंचा मय कारतूस, घटना में प्रयुक्त बाइक पल्सर बिना नम्बर, एक मोबाईल, लूट का नौ जोड़ी चांदी का पायल, आठ जोड़ी बिछिया व 31 हजार पांच सौ रूपये नगद बरामद हुआ है। बताते चलें कि मंगलवार की रात थानाध्यक्ष बख्शा, प्रभारी निरीक्षक जफराबाद, प्रभारी निरीक्षक केराकत, प्रभारी निरीक्षक शाहगंज, थानाध्यक्ष मुंगराबादशाहपुर, प्रभारी निरीक्षक जलालपुर, एसओजी प्रभारी जौनपुर की संयुक्त टीम अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थाना बक्सा अन्तर्गत चेकिंग कर रही थी कि चुरावनपुर मोड़ के पास एक मोटरसाइकिल आती हुई दिखाई दी, जिसे पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग की गयी ,जिससे दो बदमाश विकास यादव उर्फ भुन्डु पुत्र सुग्रीव यादव निवासी खरौना थाना बक्शा उम्र 23 वर्ष, शुभम यादव पुत्र बचोले उर्फ बच्चन यादव निवासी सरायरायचन्द थाना बख्शा उम्र 24 वर्ष गोली लगने से घायल हो गये। घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी नौपेड़वा भेजा गया जहां से बेहतर ईलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। एक अन्य अभियुक्त मणि उर्फ हुबेदार यादव पुत्र पूर्ण मासी यादव निवासी किडवारी थाना मडि़याहूं उम्र 47 वर्ष को मौके से भागते समय गिरफ्तार कर लिया गया।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |