जौनपुर: कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दर्ज किया मारपीट का मुकदाम | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
खेतासराय जौनपुर। चालीस दिन पूर्व जमीन रुधौली गांव में दबंगों द्वारा दो चचेरे भाइयों को मारने पीटने और घर में घुसकर तोड़फोड़ करने के मामले में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर बुधवार की रात्रि 12 नामजद पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। आरोप है कि बीते माह 12 नवंबर को जमीन रु धौली गांव में विजयदशमी थी। गांव के कृष्ण कुमार और चचेरा भाई आकाश कुमार मेला देखकर लौट रहे थे। गांव के ही मनबढ़ किस्म के शनि पुत्र राजेन्द्र, विजय सोनकर पुत्र राम किशुन और दर्जन भर अज्ञात युवक हुल्लड़ करते दोनों चचेरे भाइयों के पैर पर बाइक चढ़ा दिए। विरोध करने पर दोनों की पिटाई कर दी। बाद में दर्जन भर आरोपितों ने घर में घुसकर तोड़फोड़ की। ग्रामीणों के इकट्ठा होने पर आरोपित भाग लिए। घायल युवकों के चाचा विजय बहादुर यादव एडवोकेट ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस के मुकदमा दर्ज न करने पर विजय बहादुर यादव एडवोकेट ने न्यायालय की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने गांव के शनि, विजय सोनकर, सुभाष, रवि, साहुल धीरज, रीमा, सोनू, सीमा, संदीप, दीपक और स्वीकार के विरु द्ध मारपीट, बलवा का मुकदमा दर्ज की।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |