जौनपुर: जांच अधिकारी के सामने शिकायकर्ता को गाली देने का आरोप | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
डोभी जौनपुर। स्थानीय ब्लॉक अंतर्गत हरिहरपुर गांव में महिला प्रधान द्वारा बनाए गये मॉडल शाप निर्माण में की गयी मानक की अनदेखी व घटिया निर्माण किये जाने की जांच करने गये जेई के सामने ही शिकायतकर्ता को दबंगों ने गाली देते हुए मारने को दौड़ा लिया। पीडि़त ने भागकर थाने में तहरीर देकर घटना का उल्लेख किया। ग्रामसभा हरिहरपुर में पूर्ति विभाग के अति महत्वपूर्ण योजना के तहत ग्रामपंचायत द्वारा माडल शाप का निर्माण भूकंपरोधी तकनीक द्वारा स्टील व कंक्रीट से बनाया जाना प्रस्तावित किया गया था। किंतु ग्राम प्रधान प्रतिनिधि द्वारा उक्त माडल शाप सेमा र्इंट से बगैर कालम बीम के बनवा दिया। जिसकी शिकायत जिलाधिकारी व वीडीओ डोभी से की गयी थी। घटिया निर्माण की जांच करने गये अधिकारी जब शिकायतकर्ता रवींद्र कुमार कन्नोजिया को बुलाए तो आरोप है कि प्रधान के घर वालों ने शिकायतकर्ता को गाली देने लगे। पीडि़त ने दबंगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर अपनी सुरक्षा की गुहार लगायी है। इस प्रकरण के बाबत बीडीओ डोभी रिंकी चौधरी ने कहा कि प्रकरण संज्ञान में है,भ्रष्टाचार की जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी।
![]() |
| Advt. |


