जौनपुर: पांच दिवसीय श्रीराम कथा में उमड़े भक्तगण | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
केराकत जौनपुर। राजन महाराज ने कहा कि परिवार व समाज को बचाए रखने के लिए मर्यादा की महागाथा श्री राम कथा का नित्य अनुश्रवण करना जीवन को एक नयी गति प्रदान करता है। यजमान प्रहलाद सिंह द्वारा अकबरपुर में आयोजित पांच दिवसीय श्री राम कथा का प्रथम सत्र में वह शिव पार्वती के विवाह के वर्णन कर रहे थे। श्री राम कथा शुभारंभ यम दग्नि की तपोस्थली व पद्म भूषण श्री राम भद्राचार्य के कीर्ति गाथा से हुई। श्री महाराज आस पास व दूर दराज से आए हुए भारी संख्या में भक्तगण शामिल हुए। श्री राम की भक्ति में लोग एकाग्रचित होकर मंत्र मुग्ध होते रहे। देर शाम आरती में बढ़चढ़कर लोगों ने अपने सहभागिता निभाई।आए हुए तिथियों का यजमान प्रहलाद सिंह, संतोष कुमार सिंह व संजीव सिंह ने स्वागत किया। संचालन विकास तिवारी ने किया।


