जौनपुर: सपा सुप्रीमो के निर्देश पर 28 नवंबर को आएगा प्रतिनिधिमंडल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
दोहरे त्याकांड के पीडि़त परिजनों से करेगा मुलाकात
खेतासराय जौनपुर। नगर में बीते 28 नवंबर को नशे में धुत बारातियों द्वारा फ़ास्टफ़ूड की दुकान चला रहे अजय व अंकित की दुस्साहस तरीक़े से की गई हत्या से जिले से लेकर राजधानी तक हड़कम्प मचा हुआ है। सपा सुप्रीमो ने इस घटना को बहुत गम्भीरता से लिया है। उन्होंने आठ वरिष्ठ नेताओं का प्रतिनिधिमंडल बनाकर पूर्व एमएलसी दयाराम प्रजापति के नेतृत्व में मंगलवार को यहाँ भेज रहे है। कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। क़स्बे में सपाइयों का जमघट लग सकता है। सीओ शुभम तोदी सर्किल पुलिस के अतिरिक्त एक प्लाटून पीएसी के साथ कैंप करेंगे। .खुफ़यिा ईकाई भी हर मोमेंट की जानकारी इकट्ठा कर रही है। पार्टी कार्यकर्ताओं के आमद को देखते हुए पुलिस 100 मीटर पहले ही बैरिकेडिंग लगा सकती है। थानाध्यक्ष चन्दन रॉय ने बताया कि सपा के प्रतिनिधिमंडल को देखते हुए पुलिस सतर्क है, किसी को भी शोक संवेदनाओ के आड़ में क़ानून का उलंघन करने की अनुमति नही रहेगी।
![]() |
Advt. |