नया सवेरा नेटवर्क
नैनी। औद्योगिक क्षेत्र थाना के बड़ी हल्दी गांव से बुधवार को लापता हुए छह वर्षीय बच्चे की गुरुवार का सुबह शव मिलने से सनसनी फैल गई। बच्चे की शव मिलने की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। मौके पर पुलिस भी पहुंची। परिजनों के मुताबिक बच्चे की हत्या की गई है और उसके सिर पर ईंट, पत्थर से प्रहार किया गया है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम कराएगी।
बड़ी हल्दी गांव में रहने वाले कामरान औद्योगिक क्षेत्र के रामपुर तिराहे के पास ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हैं। उनके दो बेटे तमीम उर्फ बाबू (6) छोटा व बड़ा तनवीर है। बुधवार शाम को घर के पास खेलते समय कामरान का छोटा बेटा तमीम लापता हो गया। देर रात तक परिवार के लोग उसे गांव, रेलवे स्टेशन समेंत सभी जगह तलाश किया, लेकिन उसका कुछ पता नही चल सका। गुरुवार की सुबह घर से कुछ दूर पर तमीम की लाश मिली। तमीम के सिर पर पत्थर से वार करने के निशान थे।
Advt. |
0 टिप्पणियाँ