जौनपुर: तहसील स्तरीय परिषदीय दिव्यांग खेलकूद प्रतियोगिता संपंन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
केराकत। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी डॉ.गोरखनाथ पटेल व जिला समन्वयक समेकित शिक्षा शशिधर उपाध्याय के संयोजकत्व में माध्यमिक विद्यालय बांसवारी केराकत के प्रांगण में तहसील स्तरीय परिषदीय दिव्यांग खेल कूद प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता में केला दौड़ बालक वर्ग में निकेश यादव ,प्रथम ,सैफ अली द्वितीय व अनुराग व सौरभ तृतीय स्थान पर रहे। वहीं बालिका वर्ग में निधि प्रथम, नेहा द्वितीय व करिश्मा तृतीय स्थान पर रहीं ।
इसी प्रकार जलेबी दौड़ बालक वर्ग में विक्की प्रथम, दंगल यादव द्वितीय व निकेश तृतीय स्थान पर तो बालिका वर्ग में निधि प्रथम,नेहा द्वितीय व करिश्मा तृतीय स्थान पर रहीं। इसी प्रकार चम्मच दौड़ में बालक वर्ग में अनुराग प्रथम, विक्की द्वितीय व दंगल यादव तृतीय तथा बालिका वर्ग में मंजू प्रथम,कायनात द्वितीय व करिश्मा तृतीय स्थान पर रहीं। इसी प्रकार टॉफी दौड़ बालक वर्ग में अतुल प्रथम ,सौरभ द्वितीय व अनुराग तृतीय स्थान तो बालिका वर्ग में कायनात प्रथम,नेहा द्वितीय व निधि तृतीय स्थान पर रहीं।
इसी प्रकार बालक बैलेसिंग बालक वर्ग में अनुराग प्रथम,विक्की व निकेश द्वितीय व सैफ अली तृतीय स्थान पर रहे तो वहीं बालिका वर्ग में निधि व करिश्मा प्रथम,सृष्टि व वर्षा द्वितीय एवं कायनात व नेहा तृतीय स्थान पर रहीं। इसी प्रकार वैलून फुलाओ प्रतियोगिता में सैफ अली प्रथम अनुराग द्वितीय व नितेश तृतीय तथा बालिका वर्ग में वर्षा प्रथम, करिश्मा द्वितीय व निधि तृतीय स्थान पर रहीं।
मटका फोड़ में प्रमोद ने बाजी मार लिया।तथा बालिका डांस में मिंटी, संजना व अनामिका अव्वल रहीं। सभी विजेताओ को खंड शिक्षा अधिकारी केराकत ए के झा व ए आर पी संतोष कुमार ने पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन विशेष शिक्षक सुशील कुमार दीक्षित ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर खंड शिक्षाधिकारी एके झा द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वल्लन से किया गया।
एआ पी संतोष कुमार सिंह, प्रधानाध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय बांवारी राजेश यादव, प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय बांवारी ,उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के तहसील प्रभारी प्रशान्त कुमार मिश्र व केराकत ब्लॉक शिक्षक संघ अध्यक्ष संजय सिंह एवं सभी चारों विकास खंडों मुफ्तीगंज, केराकत, जलालपुर व डोभी विकास खंड के विशेष शिक्षकों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।