जौनपुर: पुरानी पेंशन को बहाल करे सरकार:रमेश सिंह | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
- ओपीएस बहाली के लिए यज्ञ में दी गई आहुति
जौनपुर। पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा उत्तर प्रदेश के आह्वान पर शिक्षकों कर्मचारियों और अधिकारियों ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया। जिसमें विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने ओपीएस बहाल हो एनपीएस का नाश हो की आहुति देकर सरकार को चेताया। महायज्ञ में मंत्रों के साथ-साथ ओपीएस की जय हो एनपीएस का नाश हो, पुरानी पेंशन बहाल हो, सांसदों विधायकों की पेंशन बंद हो, आदि के उच्चारण के साथ ही पेंशन महायज्ञ में आहुतियां डाली गई। सभी संगठनों के संयोजकों व अन्य पदाधिकारियों ने अंत में मानव श्रृंखला बनाकर एनपीएस के विरोध में एकता को दिखाया।
पेंशन महायज्ञ में प्रदेश संयोजक/अध्यक्ष रमेश सिंह (माध्यमिक शिक्षक संघ) ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली तक यह आंदोलन जारी रहेगा। प्रदेश संयोजक/अध्यक्ष आईटीआई संघ अखिलेश सिंह ने कहा कि पेंशन महायज्ञ में ई·ार भी शिक्षकों कर्मचारियों के साथ है। महायज्ञ के अंत में प्रदेश संयोजक /उपाध्यक्ष यूटेक पेंशन बहाली मंच वीर सिंह ने कहा कि पेंशन महायज्ञ की अगली कड़ी में 10 दिसंबर को पुरानी पेंशन बहाली हेतु रामलीला मैदान में एक महा रैली का आयोजन किया गया है जिसमें सभी शिक्षक कर्मचारी साथी बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। जिससे सरकार बुढ़ापे की लाठी पुरानी पेंशन को बहाल करे।