जौनपुर: नैक पीयर टीम ने परिसर के कई संकायों का किया निरीक्षण | #NayaSaveraNetwork
- विभागों में प्रेजेंटेशन व एसएसआर में दाखिल दस्तावेजों को देखा
- टीम ने संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष व शिक्षकों के साथ किया संवाद
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल वि·ाविद्यालय के नैक मूल्यांकन के लिए प्रो. दिलीप कुमार सैकिया की अध्यक्षता में छह सदस्यीय टीम ने रविवार को गहन निरीक्षण का कार्य शुरू कर दिया। टीम तीन, चार और पांच दिसंबर 2023 तक वि·ाविद्यालय परिसर में अध्ययन, लैब, स्टूडियो समेत अन्य गतिविधियों, संसाधनों का निरीक्षण करेगी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हाल में सुबह टीम के समक्ष सबसे पहले वि·ाविद्यालय की कुलपति प्रो.वंदना सिंह ने वि·ाविद्यालय की प्रगति आख्या और भावी योजनाओं का विस्तार से प्रस्तुतीकरण किया। कुलपति प्रो. सिंह ने कहा कि सम्बद्ध महाविद्यालयों की समय से परीक्षा और उनका रिजल्ट घोषित करने में हमने बड़ी सफलता पाई है। शोध की गुणवत्ता के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया गया है। इसके परिणामस्वरूप एक दर्जन से अधिक शोध प्रोजेक्ट शिक्षकों को मिले। कुलपति के प्रस्तुतीकरण के बाद टीम ने कुलपति सभागार में संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष के साथ संवाद कर वि·ाविद्यालय से जुड़ी अन्य जानकारियां ली।
कुलपति सभागार में टीम ने संकायाध्यक्षों, विभागाध्यक्षों और अध्ययन परिषद के सदस्यों के साथ संवाद किया। उन्होंने उनसे परिसर के पाठ्यक्रमों और शोध के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी ली। विभागाध्यक्षों ने टीम के सदस्यों को विभाग के शिक्षण, शोध विद्यार्थियों एवं समस्त गतिविधियों के बारे में बताया। व्यावहारिक मनोविज्ञान,जनसंचार विभाग का प्रस्तुतीकरण देखा। दिनभर की गतिविधियों में कुलसचिव महेंद्र कुमार, वित्त अधिकारी उमाशंकर, परीक्षा नियंत्रक वीएन सिंह, उपकुलसचिव अमृतलाल, सहायक कुलसचिव अजीत सिंह, दीपक सिंह, बबिता सिंह, प्रो. बीबी तिवारी, प्रो.अविनाश पाथर्डीकर, प्रो. अजय प्रताप सिंह, प्रो. सुरजीत यादव, प्रो. रजनीश भास्कर,डॉ.मनोज मिश्र, डॉ.गिरिधर मिश्र, डॉ.जाह्नवी श्रीवास्तव, डॉ.रसिकेश, डॉ.अनु त्यागी, डॉ.प्रवीण सिंह, सुशील कुमार, डॉ.सुनील कुमार,डॉ.दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ.श्याम कन्हैया, डॉ.धर्मेंद्र सिंह, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष नंद किशोर सिंह महामंत्री रमेश यादव, डॉ. पीके कौशिक, राधेश्याम सिंह मुन्ना आदि रहे।