नया सवेरा नेटवर्क
मीरगंज। क्षेत्र स्थित विद्युत उपकेंद्र जंघई के काछीडीह गांव में विद्युत उपखंड अधिकारी मछलीशहर आदित्य मार्केंडेय व अवर अभियंता अमित कुमार की संयुक्त छापेमारी में ग्रामप्रधान समेत सत्रह बड़े बकायेदारों की बिजली काट दी गई। जिससे बड़े बकायेदारों के साथ अबैध ढंग से विद्युत उपभोग कर रहे लोगो मे हड़कम्प मचा रहा।
इस दौरान उपखंड अधिकारी आदित्य मार्कण्डेय ने कहा कि जिन उपभोक्ताओं के पास बिजली का बकाया बिल है वें चल रही एकमुश्त समाधान योजना में जमा कर दें, अन्यथा उनके विरु द्ध कार्रवाई होना तय है। उन्होंने कहा कि बिना विद्युत कनेक्शन बिजली जलाने वालों पर मुकदमा भी दर्ज होगा।
उन्होंने बिजली चोरी करने वालो को आगाह किया है कि यदि अबैध कनेक्शन में पकड़े गए तो सीधे मुकदमा दर्ज कराकर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी। समय रहते कनेक्शन कराकर विजली का उपभोग करे। विद्युत विभाग के इस कड़े रूख के चलते क्षेत्र के अबैध कटियामारो में हड़कम्प मच गया है। विद्युत विभाग की इस टीम में अमित कुमार, प्रदीप कुमार दुबे, अप्पू,संजीव कुमार, अशोक, भोलानाथ सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ