इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ शेयर की 'सेल्फी' | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
नई दिल्ली। इटली और भारत की दोस्ती परवान चढ़ रही है। अब प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने COP28 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना अच्छा दोस्त बताया है। इतना ही नहीं दुबई में जलवायु समिट के दौरान मेलोनी ने PM नरेंद्र मोदी के साथ एक सेल्फी ली है। इस सेल्फी को उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर #Melodi हैशटैग के साथ पोस्ट की।
पीएम मोदी संग सेल्फी शेयर करते हुए मेलोनी ने लिखा, ‘COP28 में मेरे अच्छे दोस्त’। जानकारी दें कि UAE में इस समय जलवायु सम्मेलन हो रहा है। इस सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दुनियाभर के कई नेता पहुंचे हुए हैं। PM मोदी भी इसमें शामिल हुए थे। इस COP28 समिट में उन्होंने सभी अन्य देशों से पर्यावरण के बारे में सोचने का आह्वान किया है। वहीं उन्होंने कार्बन उत्सर्जन में कटौती को लेकर भी बात की है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने कई वैश्विक नेताओं से मुलाकात की और उनके साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |