भारत और केन्या प्रमुख वैश्विक मुद्दों पर साझा विचार रखते हैं: राष्ट्रपति| #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

नयी दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि भारत और केन्या प्रमुख वैश्विक मुद्दों पर समान विचार साझा करते हैं। उन्होंने कहा कि दोनों देश इस बात पर सहमत हैं कि कई बहुपक्षीय मंच हैं जिनके माध्यम से वे एक साथ कार्य कर सकते हैं। उन्होंने मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में केन्या के राष्ट्रपति विलियम सामोई रुतो का स्वागत किया और उनके सम्मान में भोज का आयोजन किया। मुर्मू ने अपने स्वागत भाषण में इस बात पर जोर दिया कि दोनों देशों को न केवल लोगों की भलाई और प्रगति बल्कि ‘ग्लोबल साउथ’ के नागरिकों के लिए भी मिलकर काम करना चाहिए।

उन्होंने प्रमुख वैश्विक मुद्दों पर दोनों देशों द्वारा साझा किए गए आम विचारों और क्षेत्रीय तथा संयुक्त राष्ट्र जैसे बहुपक्षीय मंचों पर घनिष्ठ सहयोग पर भी प्रकाश डाला। राष्टपति ने कहा, हमें बहुत खुशी है कि भारत की अध्यक्षता में अफ्रीकी संघ को जी20 में पूर्ण सदस्य रूप से शामिल किया गया है। एक बयान के अनुसार, दोनों नेता इस बात पर सहमत हुए कि कई अन्य बहुपक्षीय मंच हैं जिनके माध्यम से दोनों देश मिलकर काम कर सकते हैं।


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD


नया सबेरा का चैनल JOIN करें