वजन बढ़ाना चाहते है तो खाएं ये फल | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

दुबले-पतले लोगों को वेट गेन करना है, जो लोग अंडर वेट होते हैं, उनका कॉन्फिडेंस पर भी असर पड़ता है. कुछ लोग वेट बढ़ाने के लिए तमाम तरह के सप्लिमेंट्स का इस्तेमाल करते हैं. कई बार ये सप्लीमेंट्स हेल्थ पर भी बुरा प्रभाव डाल डेते हैं. लेकिन आप आसानी से नेचुरल वजन बढ़ा सकते है.

जी हां, आप सीताफल खाकर अपने वजन को बढ़ा सकते हैं. इस फल में विटामिन बी, सी, मैग्नीशियम, फाइबर, और आयरन जैसे जरूरी पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. इसे खाना हेल्थ के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है.डेंगू या वायरल फीवर की चपेट में आने पर भी डॉक्टर इस फल को खाने की सलाह देते हैं.


दुबले-पतले लोग जरूर खाएं

अगर दुबले-पतले लोग सही तरीके से सीताफल को खाएं तो इससे वजन बढ़ने में मदद मिलती है. जो लोग अपना वेट गेन करना चाहते हैं, उन्हें अपनी डाइट का हिस्सा बनाकर जल्द ही वजन बढ़ा सकते हैं. लेकिन सीताफल को सही तरीके से डाइट में शामिल कैसे करें, आइए जानते हैं.


कैसे खाएं सीताफल

आप अपने शेक, स्मूदी, या फिर दही में शरीफा का गूदा मिलाकर खा सकते हैं. ज्यादातर लोग अपने ब्रेकफास्ट में शेक या स्मूदी पीना पसंद करते हैं. ऐसे में आप शरीफा का गूदा भी शामिल कर सकते हैं.


कैलोरी से भरपूर

शरीफा में कैलोरी भरपूर मात्रा में पाई जाती है. शायद आपको भी जानकर हैरानी होगी कि हर 100 ग्राम शरीफा में लगभग 94 कैलोरी होती हैं. वजन बढ़ाने के लिए कैलोरी से भरपूर फूड्स को डाइट में शामिल करने की जरूरत होती है. ऐसे में शरीफा आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकती है. वेट गेन करने के लिए ज्यादा कैलोरी की जरूरत होती है. कम कैलोरी काउंट में वजन नहीं बढ़ेगा. तो अब आप नेचुरल तरीके से अपना वडन बढ़ा सकते हैं. इससे हेल्थ को भी नुकसान नहीं पहुंचेगा.


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD



नया सबेरा का चैनल JOIN करें