महोबा में ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल ने खाया जहर, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
महोबा। जिले की पुलिस लाइन में तैनात एक हेड कांस्टेबिल की बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लेने से मौत हो गई। अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम ने बताया कि पुलिस लाइन में तैनात हेड कांस्टेबिल सत्य प्रकाश मिश्रा ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया जिसे इलाज के लिए तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन उसकी रास्ते मे ही मौत हो गई।
जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होने बताया कि हेड कांस्टेबिल के आत्महत्या करने की वजह स्पष्ट नही है। वह पिछले कोई एक माह से अवकाश पर था और दो दिन पहले ही ड्यूटी पर वापस आया था। फिलहाल घटना की सूचना उसके परिजनों को देकर बुलाया गया है। उनके आने के बाद ही मामले में किसी प्रकार की जानकारी हो सकेगी। इस बीच सदर कोतवाली पुलिस ने मृतक पुलिस कर्मी के शव को पंचनामा भर कर पोष्ट मार्टम के लिए भेजा है।
![]() |
Advt. |