गोरखपुर: एएचटीयू टीम ने चलाया जागरूकता अभियान | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

गोरखपुर। बाल श्रम रोकने के लिए एएचटीयू टीम ने रेलवे स्टेशन रोड पर जागरूकता अभियान चलाया। टीम ने बालश्रम, बाल भिक्षावृति, बन्धुआ मजदूरी की रोकथाम, मिशन शक्ति और एक युद्ध नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक किया। टीम ने रेलवे स्टेशन के बाहर दुकानों, वर्कशॉप, बस स्टैंड सहित अन्य जगहों पर जांच की। टीम ने दुकानदारों से कहा कि बच्चों से काम न कराएं। इस दौरान लोगों को वीमेन पावर लाइन 1090, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, इमरजेन्सी कॉल सीएम हेल्पलाइन नंबर 1076, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, वन स्टाप सेंटर-181, साइबर हेल्पलाइन 1930, स्वास्थ्य सेवा हेल्पलाइन 102, एम्बुलेंस सेवा 108 आदि के संबंध में लोगों को जानकारी दी।



*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन

*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD



नया सबेरा का चैनल JOIN करें