नुक्कड़ नाटक से यातायात नियम के प्रति किया जागरुक | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। प्रदेश भर में नवंबर माह को यातायात माह के रूप में मनाया जा रहा है। वहीं लोगों को ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाते हुए उनसे हमेशा ट्रैफिक नियम का पालन करने की अपील भी की जाती है। यातायात माह के समापन के दिन बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की है। बच्चों ने स्कूली बच्चों ने लोगों को ट्रैफिक नियमों को मानने की गुजारिश की है।
डा. के एजिलरसन ने कहा कि पूरे प्रदेश में एक माह यातायात के प्रति स्पेशल अभियान है। काशी में यह अभियान सकुशल समापन हुआ है। इस पूरे अभियान को हमारे पुलिसकर्मियों ने बड़े अच्छे तरह से सफल बनाया है। उन्होंने हाइवे पर कोहरे के प्रभाव को लेकर कहा कि कोहरे को लेकर विशेष तौर पर सतर्क रहना है। इसके लिए हम लोग तैयारी कर रहे हैं। जगह-जगह बैरिकेडिंग भी की जाएगी। साइन बोर्ड के ज़रिए भी लोगों को सतर्क किया जाएगा।
![]() |
Advt. |