मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन किया नए बीएमसी स्कूल का लोकार्पण | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कल एच पूर्व विभाग में मुंबई महानगरपालिका एमपीएस, वाकोला नामक नए स्कूल का राज भवन से ऑनलाइन लोकार्पण किया। इस अवसर पर एच पूर्व विभाग की सह आयुक्त स्वप्नजा क्षीरसागर विशेष रूप से उपस्थित रहीं। शिक्षण विभाग के अधिकारियों में एच पूर्व विभाग के प्रशासकीय अधिकारी अशफाक शाह, विभाग निरीक्षक अशोक जैसवार, रूमाना गोदल के अलावा शाला संकुल की मुख्याध्यापिका स्नेहा लाघवे तथा सभी विद्यालयों के इंचार्ज, व्यवस्थापन समिति के अध्यक्ष उपाध्यक्ष तथा बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।