मुख्यमंत्री ने 210 अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने की घोषणा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
हरियाणा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य में 210 अनधिकृत कॉलोनियों को बृहस्पतिवार को नियमित करने की घोषणा की। इन कॉलोनियों में नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग की 103 कॉलोनियां तथा शहरी स्थानीय निकाय विभाग की 107 कॉलोनियां शामिल हैं। खट्टर ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य इन कॉलोनियों में रहने वाले लोगों के लिए आवश्यक शहरी विकास और सुविधाओं का प्रावधान सुनिश्चित करना है क्योंकि उन्हें इसके तहत सड़क, सीवर, पानी की आपूर्ति और स्ट्रीट लाइट जैसी बुनियादी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। राज्य में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा अब तक 1,883 कॉलोनियों को नियमित किया गया है।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |