नया सवेरा नेटवर्क
- सपाइयों ने किसानों को किया सम्मानित
जौनपुर। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर किसान दिवस के अवसर पर किसानों को अंगवस्त्र भेट कर सम्मानित करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री किसान नेता चौधरी चरण सिंह की जयंती बड़े धूमधाम से निवर्तमान जिलाअध्यक्ष डॉ.अवधनाथ पाल के अध्यक्षता में मनाई गई। वही पूर्व विधायक लालबहादुर यादव ने जंयती समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह देश के सबसे बड़े किसान नेता थें वें विभिन्न पदों पर रहते हुए उत्तर प्रदेश की सेवा की एवं उनकी ख्याति एक ऐसे कड़क नेता के रूप में हो गई थी जो प्रशासन में भ्रष्टाचार को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करते थे प्रतिभाशाली एवं व्यवहारवादी चरण सिंह अपने वाक्पटुता एवं दृढ़ वि·ाास के लिए जाने जाते थे किसानों के लिए उन्होंने भूमि सुधार का पूरा श्रेय उन्हें जाता है ग्रामीण दिनदारों को राहत प्रदान करने वाले विभागीय स्वर्ण ऋणमुक्ति विधेयक 1939 को तैयार करने एवं इसे अंतिम देने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी उनके द्वारा की गई पहल का ही परिणाम था कि उत्तर प्रदेश में मंत्रियों के वेतन एवं उन्हें मिलने वाली अन्य लाभ काफी कम कर दिया गया था मुख्यमंत्री के रूप में ज्योत अधिनियम 1960 को लाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी यह अधिनियम जमीन रखने की अधिकतम सीमा को कम करने के उद्देश्य से लाया गया था ताकि राजभर में इसे एक समान बनाया जा सके।
अध्यक्षता करतें हुए डॉ.अवधनाथ पाल ने कहा देश में कुछ ही राजनेता ऐसे हुए जिन्होंने लोगों के बीच रहकर अपना नाम किया वहीं किसान नेता के रूप में चौधरी चरण सिंह का नाम सर्वोच्च स्थान लिया जाता हैं जिन्होंने किसानों के हितों में सबसे अधिक काम किया। वहीं सम्मानित होने वाले किसान अच्छेलाल निषाद, मोख्खनलाल गौतम,सोमनाथ प्रजापति,राजदेव राजभर, मित्तल सरोज, श्याम बहादुर यादव प्रमुख रहें। इस मौके पर राजेंद्र टाइगर हीरालाल वि·ाकर्मा श्रवण जायसवाल राहुल त्रिपाठी पंकज मिश्रा रुखसार अहमद राजन यादव चंद्रशेखर यादव राम मूर्ति सरोज शिवजीत यादव अनिल दुबे आरबी यादव सोनी यादव सोनी सेठ सीमा खान अन्नपूर्णा देववंशी सबीना बेगम अखिलेश यादव अजय प्रजापति आशा राम यादव ऋषि यादव लक्ष्मी शंकर यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे। संचालन निवर्तमान जिला महासचिव अखंड प्रताप यादव ने किया।
0 टिप्पणियाँ