भोजपुरी अभिनेता रितेश पांडे ने कराई घुटने की सर्जरी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। भोजपुरी एक्टर रितेश पांडे को एक सर्जरी से गुजरना पड़ा है। उन्होंने अपने घुटने की सर्जरी कराई है। एक्टर का ये सर्जरी सक्सेसफुल रहा है। जिसकी जानकारी खुद रितेश ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए अपने फैंस को दिया है। इस खबर को सुनते ही फैंस उनके जल्दी स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। दरअसल, फिल्म की शूटिंग के दौरान रितेश पांडे को चोट लग गई थी। जिसकी अब उन्हें सर्जरी करानी पड़ी है। एक्टर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें वो हॉस्पिटल के बेड पर नजर आए थे। एक्टर ने वीडियो शेयर कर कहा था, “नमस्कार मैं रितेश पांडे। एक फिल्म की शूटिंग के दौरान मेरे घुठनों में चोट आ गई है। कल (गुरुवार) मेरी सर्जरी है। आप सभी के आशीर्वाद की मुझे बहुत जरुरत है ताकि सर्जरी सक्सेसफुल रहे।”