जौनपुर: 31 तक ओटीएस का लाभ ले सकते हैं उपभोक्ता: विवेक खन्ना | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता ने जनता से की अपील
जौनपुर। अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण मंडल-प्रथम व द्वितीय ने प्रेस को जारी एक विज्ञप्ति के माध्यम से उपभोक्ताओं को ओटीएस योजना का कम समय में अधिक से अधिक लाभ लेने हेतु विस्तार से बताया गया। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि सभी उपकेन्द्रों, विभाग के सभी कार्यालयों व जनसेवा केन्द्रों के माध्यम से जनपद में कहीं पर भी इस योजना का लाभ उठाया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि ओटीएस योजना का अंतिम चरण चल रहा है, जो कि 31 दिसम्बर तक है। यह योजना पुन: नहीं आयेगी, अत: अधिकतम उपभोक्ता इसका लाभ उठा लें। जिन व्यक्तियों को पूर्व में बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया है एवं निर्धारित राजस्व उनके द्वारा जमा नहीं किया गया है, वो भी इस योजना में किये गये राजस्व निर्धारण छूट प्राप्त कर लाभ उठा सकते हैं।
![]() |
Advt. |