जौनपुर: 2023 बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए हिट रहा:अमीषा पटेल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
गदर 3 फिल्म बनाने पर हो रहा है कार्य जल्द होगी घोषणा
अयोध्या में भव्य राम मंदिर का सपना पूरा होता देखूंगा:अरूण गोविल
रामायण सीरियल में श्री राम का किरदार निभाने वाले का हुआ स्वागत
राजाराम एंड संस के बिजनेस मेले में शामिल होने पहुंचे बॉलीवुड कलाकार
जौनपुर। नगर के रूहट्टा स्थित राजाराम एंड संस के वार्षिक बिजनेस मेले में शुक्रवार को बॉलीवुड अभिनेत्री गदर टू फिल्म में धमाल मचाने वाली अमीषा पटेल व रामानंद सागर के निर्देशन में दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले रामायण सीरियल में भगवान श्रीराम का मुख्य किरदार निभाने वाले अरूण गोविल ने भव्य उद्घाटन किया। दोपहर करीब एक बजे अभिनेता अरूण गोविल नगर में पहुंचे तो उनकी एक झलक पाने के लिए लोग बेताब नजर आये। एमडी प्रमोद गुप्ता व अमित गुप्ता की टीम ने उनका जोरदार स्वागत किया। पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बनकर तैयार हो चुका है और जनवरी में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में लोगों के दर्शन के लिए खोला जायेगा। इस दिन क ो देखने के लिए सैकड़ों वर्षों की जद्दोजेहद व बलिदान देने के बाद आंखों के सामने ये सपना साकार होता हुआ देखूंगा जब खुद भगवान श्रीराम व माता सीता की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी। उन्होंने कहा कि इसका साक्षी होना अपने आप में गौरवांवित महसूस होगा और मेरे जीवन का ये सुनहरा अवसर होगा। देशवासियों को अपना संदेश देते हुए कहा कि भगवान श्रीराम के जीवन से हमको प्रेरणा लेनी चाहिए और उसे अपने जीवन में उतारने का प्रयास करना चाहिए क्योंकि रामायण सिर्फ पढ़ने की वस्तु नहीं है बल्कि उसका कुछ प्रतिशत अपने जीवन में यदि उतार लें तो जीवन सार्थक हो जायेगा। अरूण गोविल ने कहा कि भगवान श्रीराम का किरदार निभाकर जो ख्याति आज तक मुझे मिल रही है उसका मैं भगवान श्रीराम का आर्शीवाद मानता हूं और उनके बताये रास्ते पर चलता रहूंगा। देर शाम पांच बजे फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल भी रूहट्टा स्थित प्रतिष्ठान्न में पहुंची जहां सभी ने उनका जोरदार स्वागत किया। परिजनों ने उनको अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उस दौरान गदर टू की सफलता पर सभी दर्शकों का धन्यवाद ज्ञापित किया कि और कहा कि जल्द ही गदर थ्री फिल्म निर्माण की पटकथा तैयार की जा रही है और निर्माता निर्देशक इसपर काम कर रहे हैं। इसकी घोषणा कभी भी हो सकती है। फिलहाल दर्शक गदर टू का पूरी तरह से मजा ले रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि इसी तरह दर्शक बॉलीवुड को अपना प्यार देते रहेगें। बॉलीवुड इंडस्ट्री पर उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री अच्छा काम कर रही है और 2023 में कई ब्लॉक ब्लस्टर फिल्मे आर्इं हैं जिन्होंने सफलता के कई रिकार्ड बनाये हैं उसमें हमारी फिल्म भी शामिल थी। यदि फिल्मों में ऐक्टर व ऐक्ट्रेस अच्छा काम करेगें तो जनता का प्यार उन्हें यूं ही मिलता रहेगा। बॉलीवुड इंडस्ट्री में नए कलाकार जो आ रहे हैं उन्हें बहुत मेहनत व संघर्ष की जरूरत है और उन्हें हमसब उनको आगे बढ़ने में मदद करते रहेगें क्योंकि बॉलीवुड ने हमेशा अच्छी फिल्मो के जरिए समाज को नई दिशा देने के साथ साथ इंडस्ट्री में कई कलाकारों को ऊंचा मुकाम दिया है। जौनपुर में अपने स्वागत से अभीभूत अमीषा पटेल ने कहा कि इस ऐतिहासिक जिले में जो प्यार यहां के लोगों ने दिया वोह उसे भूल नहीं सकतीं और यहां पर आये व्यापारियों व अन्य लोगों से मिलकर अच्छा महसूस किया है। इस दौरान अमीषा पटेल ने लकी ड्रा निकाला और अपने हाथों से विजेताओं को पुरस्कार सौंपा। कार्यक्रम का संचालन सलमान शेख ने किया तथा आभार संयोजक अमित गुप्ता ने किया।
![]() |
Ad |
![]() |
Advt. |