वसई: सस्ते में घर दिलाने का लालच देकर 30 करोड़ की ठगी, गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वसई। अपराध शाखा क्रमांक 3 पुलिस ने, सस्ता और सुविधा पूर्ण घर दिलाने के नाम पर 150 लोगों से 30 करोड रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 2011 से 2018 के बीच गिरफ्तार आरोपी राजू सूलीरे ने अपने साथियों अविनाश ढोले, विपुल पाटिल, अलाउद्दीन शेख, युसूफ कोटवाला तथा अन्य के साथ मंदार हाउसिंग प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी खोलकर लोगों को सस्ते और सुविधा संपन्न घर देने का भरोसा देकर बुकिंग शुरू की।
यही नहीं गिरफ्तार आरोपी ने फर्जी सेल एग्रीमेंट के आधार पर एक ही घर कई लोगों को बेचा। पुलिस ने प्राप्त शिकायत के बाद जांच की तथा राजू को बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को मिली यह कामयाबी पुलिस उपायुक्त अविनाश अंबुरे और सहायक पुलिस आयुक्त अमोल मांडवे के मार्गदर्शन तथा पुलिस निरीक्षक प्रमोद बडाख के कुशल निर्देशन में पुलिस उप निरीक्षक अभिजीत टेलर, उमेश भागवत, हवलदार अशोक पाटिल, मुकेश तटकरे तथा अन्य पुलिस कर्मियों की सक्रियता से मिली।
![]() |
AD |
![]() |
Ad |