नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। वाराणसी, बलिया, छपरा, मऊ, सीवान, गोरखपुर व रामबाग (प्रयागराज) स्टेशनों पर 17 और 24 सितम्बर को हुईं निबंध, पेंटिंग और ड्राइंग प्रतियोगिताओं के विजेता रविवार को सम्मानित किए गए। लहरतारा स्थित पूर्वोत्तर रेलवे अधिकारी क्लब में मंडल महिला कल्याण संगठन की पदाधिकारियों ने इन्हें सम्मानित किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ संगठन की सचिव प्रतिभा जायसवाल, कोषाध्यक्ष पूजा सिंह समेत अन्य सदस्यों ने दीप जलाकर किया। समारोह में मंडल स्तर पर स्पॉट निबन्ध व ड्राइंग प्रतियोगिता का तीनों ग्रुपों (6-9, 9-12 व 12-15 आयु संवर्ग) में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान और सांत्वना पुरस्कार हासिल करने वाले 23 बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान ऋतिका सिंह ने कहा कि बच्चों को अपनी कला के अभ्यास में निरंतर लगे रहना चाहिए । प्रतिभा जायसवाल ने उन्हें लक्ष्य के प्रति सजग और तत्पर रहने को प्रोत्साहित किया। इस मौके पर उपाध्यक्ष विभा सिंह, मौसमी, शालिनी पांडेय, शिवांगी श्रीवास्तव व बच्चों के अभिभावक उपस्थित थे। संचालन जितेन्द्र श्रीवास्तव ने किया।
विज्ञापन |
विज्ञापन |
Ad |
0 टिप्पणियाँ