नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। विकास भवन सभागार में गुरुवार को किसान दिवस में कृषकों की समस्याएं सुनी गईं। इसमें विभागीय योजनाएं भी बताई गईं। सीडीओ हिमांशु नागपाल ने कहा कि योजनाओं का प्रचार-प्रसार करें।
इस दौरान जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक (एलडीएम) प्रभात सिन्हा ने बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए अभियान चल रहा है। उन्होंने बताया कि जिन कृषकों का प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का पैसा नहीं आया है, वह अपने बैंक जाकर खाते का सत्यापन करा लें। हर ब्लॉक में ड्रोन के माध्यम से नैनो यूरिया व नैनो डीएपी के छिड़काव का प्रदर्शन करने की जानकारी दी गई। प्रदर्शन के लिए उप कृषि निदेशक एके सिंह ने एडीओ (कृषि) से हर ब्लॉक से पांच-पांच किसानों का नाम उपलब्ध कराने को कहा।
0 टिप्पणियाँ