नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। लंका थाने की पुलिस ने सोमवार को मुरारी चौक (सामनेघाट) से दो बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। उनकी निशानदेही पर चार बाइकें बरामद की। पुलिस उपायुक्त (काशी जोन) आरएस गौतम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में भेलूपुर थाना क्षेत्र के जानकी नगर कॉलोनी का आदिद्य पांडेय व बड़ी पटिया (बजरडीहा) के सुमित पांडेय शामिल हैं। दोनों बाइक बीएचयू और अस्सी घाट से चोरी की थी। चोरी के बाद बाइकों को लंका स्थित एक खंडहरनुमा मकान में छिपा कर रखा था।
Ad |
Advt. |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ