वाराणसी: 20 हजार रुपये घूस लेते लेखपाल धराया | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
- कलंक के खिलाफ-प्रधान की शिकायत पर एंटी करप्शन की टीम ने पकड़ा
बड़ागांव। भ्रष्टाचार निवारण संगठन की टीम ने सोमवार को बड़ागांव के लेखपाल विकास गुप्ता को 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा। गंगकला (बड़ागांव) के ग्रामप्रधान की शिकायत पर कार्रवाई हुई। आरोपी के खिलाफ बड़ागांव थाने में मुकदमा दर्ज किया गया।
गंगकला के प्रधान शशिकांत वर्मा ने बताया कि दो दिन पूर्व एसडीएम पिंडरा प्रतिभा मिश्रा ने लेखपाल को ग्रामसभा की नाली व रास्ते की नापी कर अवैध कब्जे को चिह्नित करने का निर्देश दिया था। प्रधान का आरोप है कि इसके लिए लेखपाल 20 हजार रुपये घूस मांग रहा था। भ्रष्टाचार निवारण संगठन से इसकी शिकायत की।
एंटी करप्शन की टीम ने प्रधान को कैमिकल लगे नोट दिए और लेखपाल को गांव के अमृत सरोवर पर बुलाने के लिए कहा। सोमवार को लेखपाल तय स्थान पर पहुंचा। जैसे ही उसने कैमिकल लगे नोट पकड़े एंटी करप्शन की टीम ने उसे धर दबोचा। उसे हिरसात में लेकर बड़ागांव थाने पहुंची और मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |