वाराणसी: बीएफए के छात्रों की कृतियों की लगी प्रदर्शनी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। बीएचयू के दृश्य कला संकाय के अहिवासी कला दीर्घा में गुरुवार को चित्रकला प्रदर्शनी ‘सेलीब्रेशन लगाई गई। प्रदर्शनी में बीएफए चतुर्थ वर्ष के 50 छात्रों की लगभग 100 कलाकृतियां शामिल हैं। छात्र अधिष्ठाता प्रो. अनुपम कुमार नेमा ने उद्घाटन किया।
इस दौरान प्रो. नेमा ने कहा कि संकाय में ऐसी गतिविधियों का महत्वपूर्ण स्थान है। इससे छात्रों का सर्वागीण विकास होता है। प्रदर्शनी की संयोजक एवं संकाय प्रमुख डॉ. उत्तमा दीक्षित ने उनका स्वागत किया। प्रदर्शनी में लगाई गई कृतियां स्त्री मन की कोमल भावनाओं, कृषि जीवन, बनारस घाट, प्राकृतिक सौन्दर्य, पशु अत्याचार के साथ मानव जीवन चक्र से सम्बन्धित विषय वस्तुओं पर बनी हैं। इस अवसर पर पूर्व संकाय प्रमुख प्रो. दीप्ति प्रकाश मोहन्ती के साथ डॉ. सुरेश जागीड़, डॉ. मनीष अरोड़ा, डॉ. महेश सिंह, डॉ. ललित मोहन सोनी, डॉ. आशीष गुप्ता, डॉ. जसमिंदर कौर, डॉ. विजय भगत तथा संतोष शील आदि रहे।