नया सवेरा नेटवर्क
बदायूं। जिले के जरीफनगर थाना क्षेत्र में बदायूं-दिल्ली मार्ग पर एक अज्ञात वाहन ने बुधवार शाम मोटरसाइकिल सवार चार युवकों को पीछे से टक्कर मार दी। घटना में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है।
पुलिस के मुताबिक, बुधवार शाम जरीफनगर थाना क्षेत्र के उस्मानपुर गांव निवासी चार युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर सिलहरी जा रहे थे, तभी पीछे से तेज गति से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। पुलिस के अनुसार, घटना में दो युवकों-नन्हे (25) और मनीराम (23) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य करू और मनीष गंभीर रूप से घायल हो गए। जरीफनगर थाने के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि मृतकों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जबकि घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Advt. |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ