अमरोहा। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को विश्वकप फाइनल से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तोहफा दिया है। अरसे तक आतंकवादी स्लीपर सेल के रूप में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के रडार पर रहने वाले शमी के पैतृक जिले अमरोहा के गांव में सरकार मिनी स्टेडियम और ओपन जिम का निर्माण करेगी।
जिलाधिकारी राजेश त्यागी ने शनिवारको बताया कि जिले के गांव सहसपुर अलीनगर में मिनी स्टेडियम और ओपन जिम का निर्माण किए जाने का प्रस्ताव यूं तो पहले से ही भेजा गया था। जिसमें एक हेक्टेयर भूमि में मिनी स्टेडियम बनाया जाना प्रस्तावित है। ब्लॉक समेत कई अन्य उच्चाधिकारियों द्वारा प्रस्ताव के संबंध में स्थलीय निरीक्षण किया गया है।
गौरतलब है कि क्रिकेट वर्ल्ड कप 23 के छह मैचों में 23 विकेट लेने वाले भारतीय टीम के गेंदबाज शमी का स्ट्राइक रेट 10.09 है। न्यूजीलैंड के ख़िलाफ़ खेले गए सेमीफाइनल मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए वनडे मैच में सात विकेट हासिल करने वाले भारत के पहले गेंदबाज शमी को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस शानदार प्रदर्शन पर उनके पैतृक गांव में बनने जा रहे मिनी स्टेडियम और ओपन जिम को लेकर खुशी का माहौल है।
Ad |
Advt. |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ