रोहित शर्मा ने टी20 सीरीज खेलने से किया मना | #NayaSaveraNetwork
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के बाद भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए रवाना होगी. इस दौरे पर भारतीय टीम 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. क्या भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस सीरीज में खेलते नजर आएंगे? ऐसा सवाल उठ रहा है वहीं एक बड़ा अपडेट सामने आया है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टी20 सीरीज खेलने से इनकार कर दिया है. लेकिन बीसीसीआई (BCCI) उनकी अस्वीकृति को हां में बदलने की कोशिश कर रही है. बीसीसीआई चाहता है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में रोहित भारतीय टीम की कप्तानी करें.
भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेलने हैं. टी20 सीरीज का पहला मैच 10 दिसंबर को डरबन में खेला जाएगा. जबकि दूसरा टी20 मैच 12 दिसंबर को गाकेबरहा में खेला जाएगा. सीरीज का आखिरी टी20 मैच 14 दिसंबर को जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया जा सकता है. लेकिन क्या इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे? ये अभी भी स्पष्ट नहीं है.
रोहित शर्मा और विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप 2022 में एक साथ खेलते नजर आए थे. इसके बाद से ये दोनों टी20 क्रिकेट खेलते नजर नहीं आए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि विराट कोहली ने सीमित ओवर क्रिकेट से अनिश्चितकालीन ब्रेक ले लिया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने यह फैसला टेस्ट क्रिकेट पर फोकस करने के लिए लिया है।
![]() |
Ad |
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |