रितेश और सपना का नया गाना 'मटिये में सोना बा' रिलीज | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रितेश पांडे इन दिनों भोजपुरी फिल्म 'आसरा' को लेकर क़ाफी सुर्खियों में हैं। अभी हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जा चुका है, जिसकी खुद तारीफ हुई है और साथ ही रितेश पांडे के अभिनय व डांस मूमेंट की भी लोगों ने बहुत सराहना किया है। अब इसी फ़िल्म एक रोमांटिक गाना 'मटिये में सोना बा' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। जिसे अपनी मधुर आवाज में रितेश पांडे ने गाया है और जोकि सुनने में बहुत प्यारा लग रहा है। इसका वीडियो भी काफी रोमांटिक और दर्शनीय बनाया गया है। इस गाने को देखकर लग रहा है कि यह फ़िल्म आसरा की दिलचस्प कहानी का एक अहम पार्ट है। एक तरफा मोहब्बत क्या होती है, उसकी फीलिंग क्या होती है। वह सब इस गाने में देखा व महसूस किया जा सकता है।
लिंकः https://youtu.be/6wRx70vukso?si=cwAVkX16DPTPetGD
वर्ल्डवाइड चैनल और जितेंद्र गुलाटी प्रस्तुत आसरा के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। वहीं इसकी सह निर्माता निवेदिता कुमार है। इसके निर्देशन की कमान निर्देशक अनंजय रघुराज ने संभाल रखी है। फिल्म के राइटर राकेश त्रिपाठी, डीओपी जगमिंदर सिंह हुंदल, बिजनेस हेड इमरोज अख्तर, म्यूजिक रजनीश मिश्रा सजन मिश्रा एवं शुभम तिवारी, लिरिक्स रजनीश मिश्रा, आशुतोष तिवारी, शुभम सेगेरावल और दुर्गेश, एडिट कोमल वर्मा, कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी, मनोज गुप्ता, दिलीप मिस्त्री और महेश आचार्य, बैकग्राउंड म्यूजिक असलम सुरती, एक्शन प्रदीप खड़के और दिनेश यादव, टीज़र और ट्रेलर विकास पवार, पोस्ट प्रोडक्शन 3स्टूडियो, कॉस्टयूम डिजाइनर बादशाह खान, पीआरओ ब्रजेश मेहर, रामचन्द्र यादव, एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर राजेश सिरसट, प्रोडक्शन मैनेजर अख्तर, सोनू। फिल्म में मुख्य रूप से रितेश पांडेय, सपना चौहान, नेहा पाठक, अवधेश मिश्रा, मनोज टाइगर, अनिता रावत, साहिल सिद्दीकी, महेश आचार्य, संदीप यादव, संजीव मिश्रा, रंभा साहनी, स्वास्तिका राय सहित कई कलाकार नजर आएंगे।


%20%E0%A4%93%E0%A4%B2%E0%A4%A8%E0%A5%8D%E0%A4%A6%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20A%20to%20Z%20%E0%A4%B8%E0%A4%AD%E0%A5%80%20%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%B0%20%E0%A4%95%E0%A5%87%20%E0%A4%8F%E0%A4%A1%E0%A4%B5%E0%A4%B0%E0%A4%9F%E0%A4%BE%E0%A4%87%E0%A4%9C%E0%A4%BF%E0%A4%82%E0%A4%97%20%E0%A4%95%E0%A5%87%20%E0%A4%B2%E0%A4%BF%E0%A4%8F%20%E0%A4%B8%E0%A4%AE%E0%A5%8D%E0%A4%AA%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%95%20%E0%A4%95%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%82%209236196989,%209151640745%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpg)