रामगढ़ शेखावाटी परिषद द्वारा विशिष्ट जनों के साथ विद्यार्थियों का सम्मान | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। रामगढ़ शेखावाटी परिषद मुंबई के तत्वावधान में घुड़मल बजाज सभागार, मालाड पूर्व में दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर एक अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।हास्य कवि सुरेश मिश्र के सफल संचालन में डा. रजनीकांत मिश्र, सुश्री सुमीता केशवा, मनोज मद्रासी (अमरावती )और रोहित झन्नाट (इंदौर) ने श्रोताओं को लोटपोट कर दिया। आयोजक और संयोजक पवन कुमार शर्मा ने आगंतुक मेहमानों का सम्मान किया। राजेन्द्र प्रसाद शर्मा और रामनिरंजन रुइया के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र की पूर्व मंत्री एवं विधायक श्रीमती विद्या ठाकुर, जयप्रकाश ठाकुर, विनोद शेलार,दीपक ठाकुर का समिति द्वारा विशेष सम्मान किया गया। 

मोहन प्रह्लादका को रामगढ़ गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का भी सम्मान किया गया। स्नेह सम्मेलन को सफल बनाने में श्याम सुंदर रुइया, प्रमोद पुजारी,देवेंद्र कुमार जैन, प्रमोद कुमार दाधीच, सुशील कुमार प्रह्लादका, रघुवीर प्रसाद गोयनका,नंदकिशोर जौहरी, मनमोहन प्रह्लादका,मधुसूदन शर्मा, रमेश सिंघानिया, सुरेश पंसारी,विजय कुमार लोहिया, राधेश्याम सिंघानिया,कमलेश पोद्दार,रवि कुमार सैनी, सुरेंद्र प्रकाश रुइया और ओम प्रकाश पोद्दार सहित पूरी समिति ने अथक परिश्रम किया। सम्मान समारोह का संचालन त्रिलोक सिरसेवाला ने किया।


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन

*वैभव एडवरटाइजिंग हब | पता- कालीकुत्ती रोड (मैहर-देवी मार्ग) ओलन्दगंज, जौनपुर | A to Z सभी प्रकार के एडवरटाइजिंग के लिए सम्पर्क करें 9236196989, 9151640745 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ