प्रयागराज: यातायात पुलिस ने 1037 गाड़ियों का किया चालान | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। पुलिस ने शनिवार को जिले में गहन चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस ने यातायात नियमों का पालन न करने वाले 1037 गाड़ियों का चालान कर जुर्माना किया। इस दौरान पुलिस ने जागरूकता अभियान के तहत जसरा स्थित लालचंद इंटर कॉलेज में बच्चों को यातायात नियम और साइबर अपराध से बचाव के बाद में जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता अजीत कुमार सिन्हा ने की। मुख्य अतिथि डॉ. प्रेम प्रकाश सिंह, टीआई अमित सिंह और साइबर एक्सपर्ट जय प्रकाश आदि मौजूद रहे।