नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। गंगा उत्सव के अवसर पर गंगा समिति और वन विभाग की ओर से संगम तट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। शाम को भव्य आरती की गई। सुबह सभी स्वयं सेवक, अफसर व कर्मचारी संगम तट पर पहुंचे। इस दौरान स्वच्छता अभियान चलाया गया। लोगों को प्रेरित किया गया कि वे तट पर गंदगी न फैलाएं। वन विभाग की एसडीओ संगीता, जिला परियोजना अधिकारी एशा सिंह, रेंज अधिकारी विभूति, जेआरएफ श्वेता मौर्या, वन दरोगा आदि मौजूद रहे। इसके पश्चात हरिहर गंगा आरती समिति की ओर से राम घाट पर गंगा आरती का आयोजन किया गया.
![]() |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ