नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। नगर निगम ने मंगलवार से स्वच्छता और अतिक्रमण को लेकर दुकानदारों को जागरूक करना शुरू कर दिया। अपर नगर आयुक्त रत्नप्रिया, अरविंद राय के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने ईसीसी रोड, कटघर चौराहा, बलुआघाट चौराहा पर दुकानदारों को सफाई रखने और दुकानों का सामान अपने परिसर में रखने के लिए कहा। दुकानदारों को कूड़ा के बदले कार्यदायी एजेंसी को मासिक शुल्क देने के लिए निर्देशित किया।
0 टिप्पणियाँ