प्रयागराज: आईएसओ जल्द करेगी लोक सेवा आयोग का दौरा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन (आईएसओ) उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग का जल्द ही दौरा करने आएगी। इसके बाद आईएसओ का प्रमाणपत्र मिलने की उम्मीद है। आईएसओ की टीम आयोग को 27 बिंदुओं के तहत 150 प्रकार के मानकों पर परखेगी। टीम आयोग की कार्यप्रणाली को भी देखेगी। 14 लाख से अधिक अभ्यर्थी वन टाइम रजिस्ट्रेशन कराके आयोग से जुड़ चुके हैं।
किसी भी राज्य के आयोग से इतनी बड़ी संख्या में अभ्यर्थी नहीं जुड़े हैं। आयोग परिसर में 112 करोड़ की लागत से 11 मंजिल की जी-11 बिल्डिंग बनने जा रही है। आने वाले दिनों में आयोग परिसर अन्य राज्यों के आयोगों के मुकाबले काफी बेहतर होगा। आयोग की ओर से उठाए गए ये सभी महत्वपूर्ण कदम उन पैरामीटर्स को पूरा करने में मदद करेंगे, जो आईएसओ का प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए जरूरी हैं। यूपीपीएससी में 18 दिसंबर को प्रस्तावित राष्ट्रीय कार्यशाला में सभी राज्यों के आयोग के अध्यक्ष भी जुटने जा रहे हैं, जो यूपीपीएससी की परीक्षा प्रणाली और इंटरव्यू तकनीक से परिचित होंगे।