नया सवेरा नेटवर्क
- AQI 440 के पार, लोगों का बुरा हाल
नयी दिल्ली। प्रदूषण ने दिल्ली की हालत ख़राब करके रख दी है. यहां रोजाना AQI में भारी मात्रा में बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है. लगातार बढ़ते प्रदूषण से लोगों का जीना दुश्वार हो गया है. लोगों के लिए खतरा लगातार बना हुआ है.
दिल्ली के एयर क्वालिटी इंडेक्स के रिकॉर्ड हर किसी को हैरान करने वाले हैं. बीते सोमवार को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जारी हुए रिकॉर्ड के अनुसार, दिल्ली का औसतन एयर क्वालिटी इंडेक्स 455 रिकॉर्ड किया गया था, जो कि मंगलवार को मामूली सी कमी के साथ 441 दर्ज किया गया है। दिल्ली की इस बेहद खराब हवा के चलते दिल्ली-एनसीआर के तकरीबन 4 करोड़ लोग जहरीली हवा में घुटन के साथ जीने को मजबूर हैं।
विज्ञापन |
विज्ञापन |
Ad |
0 टिप्पणियाँ