प्रयागराज जंक्‍शन पर मचा हड़कंप, सुहेलदेव एक्‍सप्रेस बेपटरी | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

प्रयागराज। गाजीपुर सिटी से आनंद विहार टर्मिनल (दिल्‍ली) जा रही सुहेलदेव सुपरफास्ट एक्सप्रेस प्रयागराज रेलवे जंक्‍शन के आउटर में पटरी से उतर गई। इस ट्रेन के अचानक पटरी से उतरते ही अंदर बैठे यात्री घबरा गए। हालांकि बाद में अधिकारियों का कहना है कि किसी भी यात्री को चोट नहीं आई है। मिली जानकारी के अनुसार प्रयागराज जंक्शन के आउटर पर हुआ यह हादसा बीते मंगलवार रात करीब 9 बजे के आसपास हुआ। इस दौरान ट्रेन का इंजन और उसके पीछे जनरेटर यान पटरी से उतर गया। वहीं मामले पर राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी तरह का कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।

दरअसल इस दौरान ट्रेन के इंजन के चार पहिए सहित जनरेटर के चार पहिए डिरेल हो गए। गनीमत की बात यह है कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई। बाद में उन डब्बों को काटकर वापस प्लेटफॉर्म पर रवाना किया गया। फिलहाल इस रूट पर ट्रैफिक भी बाधित नहीं है। मामले पर उत्‍तर मध्‍य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अमित मालवीय का कहना है कि गाजीपुर सिटी से दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल जा रही सुहेलदेव सुपरफास्ट एक्सप्रेस प्रयागराज जंक्शन के पास पटरी से उतर गई। इस घटना की जानकारी लगते ही वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। सभी यात्री सुरक्षित हैं। हादसे के तुरंत बाद अधिकारियों ने जांच के आदेश दे दिए है।

*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD


*वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से नवरात्रि, दशहरा, दीपावली एवं डाला छठ की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD



*खुल गया! पहला डिजिटल लाईब्रेरी जौनपुर में | गजाधर सिंह डिजिटल लाइब्रेरी | डायरेक्टर - रजनी सिंह | मैनेजर - प्रशान्त सिंह | Ph.: 05452-350704, Mob: 9450678317, 9125184758 | ईशापुर (कुर्चनपुर) शंकर जी मंदिर के पास, जौनपुर | हमारी सुविधाएं  - # वातानुकूलित लाइब्रेरी. # शांतिपूर्ण वातावरण. # हाईस्पीड वाईफाई डबल नेटवर्क. # सी.सी.टी.वी. कैमरा HD. # लॉकर सुविधा # न्यूज पेपर. # साप्ताहिक एवं मासिक करेन्ट अफेयर्स. # मिनरल वाटर. # कैन्टिन की सुविधा. # सेफ पार्किंग | #NayaSaveraNetwork*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ