नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। साल 2019 लोकसभा चुनाव से जुड़े आचार संहिता के एक उल्लंघन के मामले में रामपुर की एक स्पेशल कोर्ट ने फिल्म अभिनेत्री और पूर्व सांसद जया प्रदा के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया है। कोर्ट ने 17 नवंबर को उन्हें पेश करने का आदेश का दिया है। आचार संहिता के उल्लघंन से जुड़े इस मामले में जयाप्रदा वारंट के बावजूद कोर्ट में पेश नहीं हो रही थी। जिसके बाद एमपी एमएलए कोर्ट ने गैरजमानती वारंट जारी कर अगली तारीख पर पेश होने की सख्त हिदायत दी है।
बता दें कि जयाप्रदा ने 2019 में रामपुर से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ा था। चुनाव आचार संहिता लागू होने के बावजूद उन्होंने 19 अप्रैल 2019 को नूरपुर गांव में एक सड़क का उद्घाटन किया था ;जया प्रदा के खिलाफ इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था। कोर्ट ने 17 नवंबर को पूर्व सांसद जया प्रदा को रामपुर न्यायालय में पेश होने को कहा है, देखना यह होगा की इस बार जयाप्रदा कोर्ट आती है या नहीं।
![]() |
Ad |
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ