जौनपुर: धनतेरस पर्व पर गहना कोठी शोरूम में आभूषणों की हुई बिक्री | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वेंकटेश्वर सहित तीनों शोरूम पर बाइकों को लेने के लिए लगी रही भीड़
जौनपुर। धनतेरस पर्व पर आभूषणों की दुकानों पर सुबह से शाम तक ग्राहकों की भीड़ लगी रही। कोतवाली चौराहा के पास हनुमान मंदिर के सामने स्थित गहना कोठी के शोरूम तथा सद्भावना पुल के समीप स्थित दूसरी शाखा पर धनतेरस के अवसर पर ग्राहकों ने जमकर खरीदारी की। कुछ ग्राहकों ने सोने चांदी व डायमंड के आभूषण की खरीदारी की तो अधिकांश ग्राहक चांदी का सिक्का खरीदकर पर्व की परंपरा का निर्वहन किया। शोरूम में ग्राहकों की सुविधा का पूरा ख्याल रखा गया था और आभूषण लेने के बाद उन्हें प्रसाद के रूप में मिष्ठान्न व गिफ्ट मुहैया कराया जा रहा था। ग्राहकों की भीड़ को देखकर गहना कोठी के संचालक विनीत सेठ व उनके परिवार के अन्य लोग काफी खुश नजर आ रहे थे। आभूषणों की खरीद करने में महिलाओं की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली। उधर पचहटिया स्थित वेंकटेश्वर हीरो बाइक के शोरूम, जहांगीराबाद स्थित व्हील शोरूम तथा मडि़याहूं पड़ाव स्थित शोरूम में बाइकों की खूब बिक्री हुई। इन तीनों शोरूम में संचालक मनोज अग्रहरि ने तीनों शोरूमों में दीपावली त्योहार की छूट देने के साथ साथ दूर दराज से आने वाले ग्राहकों की सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा गया। इस मौके पर संस्थान के प्रबंधक शुक्ला जी सहित अन्य कर्मचारी लगे रहे।