जौनपुर: चकबंदी अधिकारियों को ग्रामीणों ने सौंपा प्रस्ताव | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
चंदवक जौनपुर। ग्राम पंचायत बहिरी में उच्चाधिकारियों के निर्देश पर चकबंदी विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने आयोजित जनचौपाल में ग्रामीणों की रास्ते व अन्य समस्याओं को सुना। ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से गांव में चकबंदी कराने के लिए प्रस्ताव सौंपा। उक्त गांव निवासी सूबेदार मेजर मिथिलेश यादव के नेतृत्व में ग्रामीणों ने रास्ते व अन्य जमीनी विवाद को सुलझाने के लिए गांव में चकबंदी कराने के लिए मुख्यमंत्री, चकबंदी आयुक्त, कमिश्नर, जिलाधिकारी से लेकर सांसद बीपी सरोज, विधायक तूफानी सरोज को मांगपत्र सौंपा था। मांगपत्र में अवगत कराया था कि गांव में चकबंदी हुए लगभग 60 वर्ष हो गए। तब से गांव की आबादी व मकान तीनगुना हो गए। सबसे अधिक समस्या रास्ते की है जिसके कारण गांव में जमीनी विवाद काफी बढ़ गए हैं। चकबंदी से समस्या का स्थायी हल निकल सकता है। समस्या के निस्तारण के लिए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर चकबंदी विभाग के कानूनगो हरिराम,लेखपाल गुलाब चंद, उमेश सोनकर जनचौपाल लगाई जिसमें ग्रामीणों चकबंदी के लिए प्रस्ताव सौंपा। इस अवसर पर प्रधान पूनम यादव,राम प्रवेश सिंह, विजय बहादुर सिंह,सूरज चौबे,सुशील सिंह, हीरामणि सिंह, रमाशंकर यादव, विवेक चौबे, इंद्रसेन चौबे, बनवारी राम, वीरेंद्र नागर, श्यामसुंदर नागर, देवेंद्र राम, जीउत राम,अंकित सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।