नया सवेरा नेटवर्क
तेजी बाजार जौनपुर। क्षेत्र के ग्राम सभा लोहरियाव में प्रत्येक वर्ष दीपावली के दूसरे दिन रामलीला का मंचन किया जाता है जिसमें प्रथम दिन परशुराम लक्ष्मण संवाद का बहुत ही सुंदर ढंग से मंचन किया गया। सीता स्वयंवर के लिए हर दिशाओं से राजा एकत्रित हो रहे थे। वहीं दूसरी ओर वि·ाामित्र के साथ राम लक्ष्मण ताड़कासुर का वध करने के बाद राम पत्थर रूपी अहिल्या को अपने पैरों से छूकर उसका उद्धार कर देते हैं सीता स्वयंवर में धनुष को उठाने के लिए एक से एक बलवान उपस्थित होते हैं तभी वि·ाामित्र के साथ राम लक्ष्मण भी उपस्थित होते हैं। सभी बलवान धनुष को उठाना चाहते हैं लेकिन कोई हिला भी नहीं सका रावण भी पहुंचते है लेकिन गुस्से से लाल होकर वह चला जाता है तब राम गुरु के आदेश पर धनुष उठाते हैं और तोड़ देते हैं सभी दिशाओं से पुष्प वर्षा होने लगती है सीता के साथ विवाह संपन्न होता है धनुष टूटने की आवाज परशुराम को सुनाई देती है और सीता स्वयंवर में पहुंचकर गुस्से से लाल होकर पूछते हैं यह शिव धनुष किसने तोड़ा लक्ष्मण के साथ परशुराम का बहुत रोमांचक संवाद होता है जिसे देखकर दूर-दूर से आए हुए हजारों की संख्या में दशर््ाक तालिया बजाकर सभी पात्रों का स्वागत करते हैं। सभी पात्रों ने अपना किरदार बहुत ही अच्छे ढंग से निभाया। कार्यक्रम में अध्यक्ष सुनील श्रीवास्तव संजय मौर्या (पूर्व प्रधान) संतोष मौर्य, नरेंद्र, सुरेंद्र मौर्य, चंद्र प्रकाश, हरिश्चंद्र गुप्ता, बबलू श्रीवास्तव ने अपना सराहनीय योगदान दिया।
![]() |
AD |
![]() |
Ad |
0 टिप्पणियाँ