जौनपुर: देश की धरोहर व गरीबों के मसीहा थे सहारा श्री:डॉ.यदुवंशी | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

सहारा श्री के निधन की खबर से जनपद हुआ शोकाकुल

ब्यूरो कार्यालय में शोकसभा का हुआ आयोजन,दी गई श्रद्धांजलि

जौनपुर। सहारा इंडिया परिवार के चेयरमैन एवं देश के अग्रिम पंक्ति के उद्योगपति  सहाराश्री के निधन की खबर मिलते ही जिले में शोक की लहर फैल गई। बानगी लोगो को विश्वास ही नहीं हो रहा था कि सुब्रात राय सहारा अब हमारे बीच नहीं रहे। अचानक परिवार के मुखिया की मौत की खबर सुनकर सहारा इंडिया परिवार के जिले के सदस्य भी मर्माहत हो गये। राष्ट्रीय सहारा के जनपद कार्यालय में ब्यूरो प्रभारी सैयद हसनैन कमर दीपू की अध्यक्षता में एक वृहद शोकसभा का आयोजन किया गया जिसमें लोगों ने परिवार के मुखिया को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुए उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किये। इस मौके पर डॉ.बृजेश यदुवंशी सहित्यकार ने कहा कि सहाराश्री देश की धरोहर और गरीबों के मसीहा थे। उन्होंने हमेशा राष्ट्र को सर्वोपरी रखा और जरूरत पड़ने पर देश के गरीब बेसहारा नवजवानों को रोजगार देने का काम भी किया। कहा कि यह सत्य है कि जो आया है उसे एक दिन पलट कर जाना है लेकिन कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जिनके जाने पर न जाने कितने लोगों की आस टूट जाती है। सहाराश्री सुब्रात राय जहां देश के अग्रिम पंक्ति के उद्योपति थे वहीं एक सच्चे राष्ट्रभक्त भी थे। उन्होंने देश और देश वासियों के लिए अपना पूरा जीवनदान कर दिया। लाखों परिवार के अन्नदाता का इस तरीके से जाना दिल को विचलित करने वाला है। ब्यूरो प्रभारी सैयद हसनैन कमर दीपू ने कहा कि सहाराश्री का पूरा जीवन देश के लिए समर्पित रहा। उन्होंने एक तरफ जहां देश की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाई वहीं साहित्य, खेल, स्वास्थ्य और शिक्षा के साथ देश की प्रतिभाओं को चिन्ह्ति कर उन्हें आगे बढ़ाने का कार्य किया। आज हम सब लोग अपने आप को अनाथ महसूस कर रहे हैं लेकिन सहारा श्री ने हम लोगों को संघर्ष करने की जो प्रेरणा दी थी उसे जारी रखेगें। इस मौके पर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संघ के पूर्व अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव, सम्पादक रामजी जायसवाल, यशोभूमि के यूपी प्रभारी मुन्ना त्रिपाठी, सैयद मोहम्मद अब्बास, मेराज अहमद, हिम्मत बहादुर सिंह, सुहैल असगर खां, सैयद फ़ैज़्ाान आब्दी, इज़हार हुसैन, अज़ादार हुसैन, आमिर अब्बास, इमरान अब्बास, मो.उस्मान, राजन श्रीवास्तव, कांग्रेस के जिला महासचिव आजम ज़्ौदी, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव धर्मेंद्र निषाद, नितीश कुमार राहुल, शाकिर ज़्ौदी, विनोद शर्मा आदि मौजूद रहे। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन धारण कर मृतक आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। 


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD


*वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से नवरात्रि, दशहरा, दीपावली एवं डाला छठ की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ