जौनपुर: जिले में शिक्षा उपलब्धि सर्वेक्षण की परीक्षा संपंन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
विभिन्न मदरसों व विद्यालयों में हुई परीक्षा
जौनपुर। भारत सरकार व एनसीईआरटी द्वारा आयोजित राज्य शिक्षा उपलब्धि सर्वेक्षण (एसईएएस) 2023 की परीक्षा शुक्रवार को जिले के विभिन्न मदरसों व विद्यालयों में सकुशल संपंन हुई। वहीं मदरसा चश्म ए हयात रेहटी में कक्षा 3 व कक्षा 6 के मानक के अनुसार शत प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। गौरतलब हो कि उक्त के सम्बंध में शुक्रवार को क्षेत्र के मान्यता /सहायता प्राप्त विद्यालयों तथा एवं जनपद के कुल 20 मदरसो को परीक्षा केन्द्र बनाया गए था। जिस पर उक्त स्तर के छात्रों के भाषा और गणित विषयों में आकलन करने हेतु प्रश्न पत्र एवं ओएमआर सीट पर परीक्षा करायी गई। ओएमआर सीट पी क्यू, टी क्यू और एस क्यू तीन प्रकार के थे । परीक्षा केन्द्रों पर जहां छात्रों के आकलन हेतु पी क्यू तो वहीं विषय अध्यापकों और स्कूल प्रमुखों को स्कूली पृष्ठभूमि का आकलन हेतु टी क्यू और एस क्यू वितरित किया गया। परीक्षा नकलविहीन सकुशल सम्पन्न हुआ । परीक्षा कराने हेतु बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा मदरसा में मेराज अहमद एवं राजेश कुमार को नामित किया गया था मदरसा के प्रधानाचार्य गुफरान सज्जाद की देखरेख में परीक्षा नकल विहीन एवं सकुशल संपन्न कराई गई परीक्षा के दौरान समस्त शिक्षक गण उपस्थित रहे। सुइथाकलां संवाददाता के अनुसार सुइथाकलां विकासखंड में शुक्रवार को 65 केंद्रों पर एसईएएस परीक्षा का आयोजन हुआ पूर्व माध्यमिक स्तर कुल 1839 बच्चे शामिल हुए। भारत सरकार तथा एनसीईआरटी के संयुक्त तत्वाधान में तीसरी, छठवीं तथा नौवीं कक्षा में अध्ययनरत बच्चों के भाषा व गणित विषय के शैक्षिक मूल्यांकन के उद्देश्य से उक्त परीक्षा आयोजित हुई। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए जोनल अधिकारी के रूप में एसडीएम शाहगंज शैलेंद्र कुमार, नोडल अधिकारी खण्ड विकास अधिकारी सुभाष चंद व प्रभारी जिला युवा कल्याण अधिकारी वीरेंद्र कुमार के साथ खण्ड शिक्षा अधिकारी राजेश वैश के अलावा दो एआरपी ब्लाक स्तरीय कोआर्डिनेटर के साथ ही सत्तर फील्ड अन्वेषक शामिल रहे।
![]() |
AD |
![]() |
Ad |