जौनपुर: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह क्षेत्र के लिए बनेगी मिसाल:रमेश मिश्रा | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह क्षेत्र के लिए बनेगी मिसाल:रमेश मिश्रा  | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

7,8,9 को बदलापुर महोत्सव में दिखेगी सांस्कृतिक विरासत

बदलापुर जौनपुर। सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज में 7, 8 व 9 नवम्बर को आयोजित होने वाले बदलापुर महोत्सव की तैयारी के संबंध में पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा विधायक रमेशचन्द मिश्र ने कहा कि महोत्सव के पहले दिन 7 नवम्बर को परिसर में 501 जोड़ों की शादी क्षेत्र के लिए एक मिसाल कायम होगी। सरकारी उपहार के साथ ही वैवाहिक पंडाल में विद्वान आचार्यगण एक ओर जहाँ मन्त्रोच्चार करके विवाह की रस्म अदा करेंगे वहीं वर बधू को आशिर्वाद हेतु सन्त राजकुमार दास (महन्थ अयोध्या) अन्तर्राष्ट्रीय कथा वाचक बापू चिन्मयानंद महराज, स्वामी श्री श्री तुलसी महराज  (वृन्दावन), अभय चैतन्य फलाहारी मौनी महराज (गौरीगंज अमेठी) सहित आदि सामूहिक जोड़ों को अपना अपना आशिर्वाद देंगे। पांच बजे से दस बजे तक आयोजित सांस्कृतिक संध्या के मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री महेंद्रनाथ पाण्डेय, विशिष्ट अतिथि प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार खेलकूद युवा कल्याण गिरीशचंद यादव, ऊर्जा मंत्री एके शर्मा होगें। उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में अन्तर्राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त यूसुफ खान, राजस्थानी लोक कलाकार की प्रस्तुति, राई लोका नृत्य, फरवाही लोक नृत्य, जनपद के स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति, फौजदार सिंह आल्हा सम्राट, अनुराग पंडित संध्या पंडित, वन्दना दुबे, अर्चना तिवारी, विवेक वरदान, सपना शर्मा, शिवम पाण्डेय, अवनीश तिवारी की प्रस्तुति होगी। उन्होंने कहा कि 8 नवम्बर को सांस्कृतिक संध्या के अतिथिगण स्वास्थ्य राज्य मंत्री मनके·ार सिंह, सिंचाई राज्य मंत्री रामकेश निषाद, राज्य सभा सांसद सीमा द्विवेदी, वीपी सरोज सांसद , विद्यासागर सोनकर एमएलसी, रमेश सिंह विधायक शाहगंज, बृजेश सिंह प्रिन्सू एमएलसी आदि लोग मौजूद होंगे। सुबह 11 से 5 बजे तक केन्द्र व राज्य सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रदशर््ानी, स्टाल, स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति और पेन्टिंग एवं खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम होगा। सायं 5 बजे से 11 बजे तक हिमांचल पुलिस, बंगाली कलाकारों, अन्तर्राष्ट्रीय कलाकारों की ओडीसी एवं कत्थक नृत्य, गुजरात के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, तथा वीरेन्द्र भारती सुर संग्राम फेम आदि का कार्यक्रम होगा। समापन के मौके पर मुख्य अतिथि पर्यटन एवं सांस्कृतिक विभाग के कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह अध्यक्षता करेंगे। विशिष्ट अतिथि सांसद प्रतापगढ़ संगमलाल गुप्ता, पूर्व सांसद केपी सिंह होंगे। समापन बालीवुड सिंगर विनोद राठौर, भोजपुरी सुपर स्टार अरविंद अकेला, भोजपुरी सिंगर अनुपमा यादव, भोजपुरी स्टार दीपक सुहाना तथा मयूर नृत्य एवं फूलों की होली जैसे कार्यक्रम से होगा। कार्यक्रम में उज्वला गैस के लाभार्थियों, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास, प्रधानमंत्री शहरी आवास, पीएम स्व निधि योजना के तहत लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर प्रबन्धक ओमप्रकाश सिंह, जिला मंत्री सुनील तिवारी, विहिप जिलाध्यक्ष राम सहाय पांडेय, संतोष मिश्रा सुग्गू, अम्बुज मिश्र, आरके उपाध्याय, पवन उपाध्याय, सुरेश चौहान, साहेब लाल चौधरी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD


*वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से नवरात्रि, दशहरा, दीपावली एवं डाला छठ की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ