नया सवेरा नेटवर्क
बायोटेक सिनर्जी पर सम्मेलन में मिली उपलब्धि
जौनपुर। बायोटेक सिनर्जी पर 10वें वै·िाक सम्मेलन में वीर बहादुर सिंह पूर्वाञ्चल वि·ाविद्यालय की बायोटेक्नोलॉजी की पूर्व संकायाध्यक्ष प्रो वंदना राय के शोध पत्र ''पूर्वी उत्तर प्रदेश की जनसंख्या के शराबी व्यक्तियों में एसईआरटी (सर्ट) जीन 5- एच टी टीएलपी आर बहुरूपता के आणविक अध्ययन"" को सर्वश्रेष्ठ शोधपत्र का पुरस्कार दिया गया। इस शोध में प्रो वंदना राय के साथ विभाग के प्रो प्रदीप कुमार, एम एससी की छात्रा प्राची सिंह, ह्यूमन मोलेकुलर जेनेटिक्स लैबोरेटरी के अभिषेक कन्नौजिया व अमृता चौधरी ने भी कार्य किया है। सर्ट जीन मस्तिष्क में सेरोटोनिन की सिग्निलंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। सर्ट जीन बहुरूपता के कारण व्यक्ति को शराब की लत लगने व अन्य कई मानिसक बीमारियों जैसे अवसाद, सीजोफ्रेनिया आदि का खतरा होता है। शोध पत्र की मौखिक प्रस्तुति प्राची सिंह ने की। इस सम्मेलन में प्रो वंदना राय एवं प्रो प्रदीप कुमार के शोध निर्देशन में बायोटेक्नोलॉजी विभाग की कुल आठ छात्राओं प्राची सिंह, शरीयत फातमा, साधना यादव, सरोजनी सिंह, तन्नू पांडे, श्रेया कुशवाहा, दीप्यमा श्रीवास्तव व आकांक्षा उपाध्याय ने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए।
0 टिप्पणियाँ