जौनपुर: पेंशनर्स ने महंगाई राहत के एरियर्स की उठाई मांग | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। सेवानिवृत कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन उप्र शाखा की मासिक बैठक कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पेंशनर्स भवन में जनपद अध्यक्ष सीबी सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए गत माह में तेईस सूत्रीय मांगों को लेकर राजधानी लखनऊ में विगत 18 अक्टूबर को किये गये प्रादेशिक धरना/प्रदशर््ान की कार्यवाही से अवगत कराया गया। साथ ही उपस्थित सदस्यों से मिलकर संगठन के सदस्यों की संख्या बढ़ाने पर बल दिया गया। इसके साथ ही पेंशनर्स के चिकित्सा प्रतिपूर्ति दावों के सामयिक भुगतान की मांग समस्त कार्यालयाध्यक्ष, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं बरिष्ठ कोषाधिकारी से की गई। बैठक को संबोधित करते हुए राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पूर्व अध्यक्ष वर्तमान संरक्षक राकेश कुमार श्रीवास्तव ने सरकार से कोविड काल के रोके गए अट्ठारह माह के अवशेष महंगाई राहत के एरियर्स के शीघ्र भुगतान की मांग करते हुए सदस्यों से संगठित होकर संघर्ष के लिए तैयार रहने का संकल्प व्यक्त किया गया। बैठक का संचालन जिला मंत्री राजबली यादव ने करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।

%20%E0%A4%93%E0%A4%B2%E0%A4%A8%E0%A5%8D%E0%A4%A6%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20A%20to%20Z%20%E0%A4%B8%E0%A4%AD%E0%A5%80%20%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%B0%20%E0%A4%95%E0%A5%87%20%E0%A4%8F%E0%A4%A1%E0%A4%B5%E0%A4%B0%E0%A4%9F%E0%A4%BE%E0%A4%87%E0%A4%9C%E0%A4%BF%E0%A4%82%E0%A4%97%20%E0%A4%95%E0%A5%87%20%E0%A4%B2%E0%A4%BF%E0%A4%8F%20%E0%A4%B8%E0%A4%AE%E0%A5%8D%E0%A4%AA%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%95%20%E0%A4%95%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%82%209236196989,%209151640745%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpg)
