नया सवेरा नेटवर्क
सिरकोनी जौनपुर। क्षेत्र के कुद्दुपुर प्रथमिक विद्यालय प्रथम पर बुधवार को आयोजित सिरकोनी ब्लॉक के परिषदीय स्कूलों की खेलकूद प्रतियोगिता में अधिकारियों पर सहयोग के नाम पर पैसा मांगने का आरोप लगाया जा रहा है। इस प्रतियोगिता का आयोजन कुद्दुपुर प्राथमिक विद्यालय पर बुधवार को होना है। ब्लॉक के विद्यालयों के कई अध्यापकों ने नाम न छापने की बात कहते हुए बताया कि अधिकारियों के अलिखित निर्देश के क्रम में सभी प्राइमरी विद्यालयों से आठ सौ तथा कम्पोजिट विद्यालयों से एक हजार की धनराशि खेलकूद प्रतियोगिता में मदद के लिए मांगा जा रहा है। इस धन का उपयोग खेलकूद के दौरान टेंट,नाश्ता,इनाम आदि में किये जाने की बात कही गयी है। अध्यापकों ने बताया कि काफी विद्यालयों के अध्यापकों ने धन दे भी दिया है। अभी कई विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा धन नही दिया गया है। इस बारे में जब खण्ड शिक्षा अधिकारी अमरेश कुमार से पूछा गया तो उन्होनें किसी भी तरह के धन को मांगने की बात को गलत बताया है।
Advt. |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ