जौनपुर: दो महिलाएं हुई चेन स्नेचिंग का शिकार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
पुलिस खंगालती रही सीसीटीवी फुटेज
बदलापुर जौनपुर। चेन स्नैचरों को रोकने में पुलिस लगातार नाकाम साबित हो रही है। एक बार फिर ताजा मामला सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज बदलापुर में आयोजित तीन दिवसीय महोत्सव कार्यक्रम में देखने को मिला। जहां पर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का आयोजन किया गया था। जिसमें कुल 501जोडे़ वर-वधू को हिन्दू रीति रिवाज के साथ शादी सम्पन्न कराने की व्यवस्था की गई थी। उक्त कार्यक्रम में एक वर और एक वधू की तरफ से पहुचीं दो बुजुर्ग महिलाओं के गले से अज्ञात स्नेचरों ने सोने की चेन छीन कर फरार गए। बताते चले कि बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के सरोखनपुर निवासी सुदामा जायसवाल और धर्मापुर कमरु द्दीनपुर निवासी श्याम राजी मंगलवार को बदलापुर महोत्सव में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम देखने आई थीं। वह गेट के अंदर प्रवेश की तो वहां घूम रहे चेन स्नैचरों ने दोनों महिलाओं के गले से चेन स्नेचिंग कर गायब रफू चक्कर हो गए। रोते बिलखते दोनों महिलाओं ने इसकी शिकायत बदलापुर विधायक रमेशचंद्र मिश्र से की वहीं विधायक ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को देते हुए कड़ी फटकार लगाई है।